श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हिमस्खलन की चपेट में आकर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य के लापता होने की खबर है।
भले ही भारत समेत तमाम देशों में महिलाएं पुरुषों की तुलना में समान वेतन के लिए संघर्ष कर रही हैं, लेकिन योरोपीय देश आइसलैंड ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है। आइसलैंड दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां पुरुषों को महिलाओं से अधिक वेतन देना अवैध करार दे दिया गया है।
नए कानून के मुताबिक, 25 से अधिक कर्मचारियों वाली कंपनियों और सरकारी एजेंसियों को अपनी समान वेतन की नीति के लिए सरकार से प्रमाण-पत्र लेना होगा। नए कानून के मुताबिक, जो कंपनियां समान वेतन की नीति पर चलती नहीं पाई जाएंगी, उन्हें जुर्माना भरना होगा।
Tiger Zinda Hai Box Office Collection: 22 दिसंबर को रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। अब तक फिल्म ने 280.62 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जिससे यह साफ हो गया है कि फिल्म आने वाले एक-दो दिनों में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। जिसके साथ ही यह सुल्तान और बजरंगी भाईजान के बाद सलमान के करियर की तीसरी ऐसी फिल्म बन जाएगी जिसने यह मुकाम हासिल किया है। फिल्म को क्रिसमस के साथ ही नए साल का भी फायदा मिला और इसके आंकड़ों से साफ हो जाता है कि दर्शक भाईजान को एक्शन अवतार में कितना पसंद करते हैं।
नेशनल डेस्क: पूरा देश जब नए साल का जश्न मना रहा था वहीं देश के उत्तर-पूर्वी राज्य असम में देर रात बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का पहला ड्राफ्ट जारी कर दिया गया, जिससे राज्य में रहने वाले कानूनी और गैरकानूनी नागरिकों की पहचान हाेगी। इस प्रक्रिया में कुल 3.29 करोड़ लोगों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 1.9 करोड़ को ही भारत का वैध नागरिक माना गया है।
26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक हाफिज सईद की रैली में फलीस्तीन के राजदूत वलीद अबू अली को देखे जाने के कारण इस वक्त हर भारतीय के मन में गुस्सा भरा हुआ है। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्विटर पर टैग करके इस मामले पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं और इजरायल नीति पर बदलाव की मांग कर रहे हैं। जहां देश के लोगों के अंदर फलीस्तीन के राजदूत और सईद की तस्वीरें देखकर गुस्सा भरा हुआ है तो वहीं भारत के उच्च अधिकारी इस वक्त पीएम मोदी के फलीस्तीन दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी अगले साल फरवरी में फलीस्तीन की यात्रा पर जाने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो पीएम फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर भी जाएंगे और उसी के साथ ही वह फलीस्तीन की यात्रा भी करेंगे।
नई दिल्ली : दुनियाभर के विरोध के बाद भी पाकिस्तान जमात-उद-दावा के प्रमुख और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पाकिस्तान में गतिविधियां बढ़ती ही जा रही हैं. इस बार इस्लामाबाद में सईद की रैली फिलिस्तीनी राजदूत के शामिल होने पर आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है. भारत ने फिलिस्तीनी राजदूत की मौजूदगी पर कड़ी आपत्ति जताई है. भारत ने कहा कि वह इस मुद्दे को फिलिस्तीन के सामने सख्ती से उठाएगा. इस्लामाबाद में फिलिस्तीनी राजदूत वालिद अबु अली ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल की ओर से आयोजित एक विशाल रैली में हिस्सा लिया.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच से देश की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, ट्रंप ने अखबार के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर उनके साथ निष्पक्षता से पेश आएंगे. गौरतलब है कि ट्रंप-विरोधी पक्षपात की जांच करने के लिए नये स्वतंत्र अधिवक्ता की नियुक्ति की वकालत करने वाले मुलर की साख पर हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी के लोगों ने सवाल उठाए थे.
Tiger Zinda Hai Box Office Collection: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं। केवल 6 दिनों में फिल्म 20 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है। जिसकी वजह से यह साल 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। भाईजान को पर्दे पर देखने के लिए उनके दर्शक कितने बेताब थे इसका अंदाजा कमाई के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। इसके अलावा पांच सालों बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को देखने के लिए भी दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। दोनों स्टार्स ने फिल्म में जबर्दस्त एक्शन किया है।
छत्तीसगढ़ में एक मंत्री की कथित अश्लील सीडी मामले में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा को सीबीआइ की विशेष अदालत ने सशर्त जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।
विनोद वर्मा के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने गुरुवार को यहां बताया कि सीबीआइ के विशेष दंडाधिकारी शांतनु कुमार देशलहरे की अदालत ने वर्मा की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली है और उन्हें सशर्त जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। वर्मा की तरफ से बुधवार को अदालत में सीआरपीसी की धारा 167(2) के तहत जमानत की अर्जी की पेश की गई थी। इस पर गुरुवार को सुनवाई हुई।
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज 52 साल के हो गए हैं। सलमान खान ने मंगलवार रात को अपने जन्मदिन को कुछ खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। मंगलवार रात को एक तरफ जहां ज्यादातर बॉलीवुड स्टार्स विराट-अनुष्का रिसेप्शन में बिजी थे तो वहीं कुछ सलमान खान के बर्थडे पार्टी में भी शरीक हुए। जबकि कुछ मेहमान ऐसे भी थे जो दोनों जगह पाए गए। उन्हीं नामों में से एक नाम है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का।